Jamui News : 15 लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

शहर आने वाले राहगीरों को होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:05 PM
an image

झाझा. नगर परिषद कार्यालय द्वारा करीब 15 लाख की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डु यादव, काजू यादव, वार्ड पार्षद दिनेश कुमार रावत, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा ने मंगलवार की देर संध्या फीता काटकर उद्घाटन किया. नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि शहर के बीच इस शौचालय को बनवाया गया है. थाना बाउंड्री के दक्षिणी और पूर्वी कॉर्नर पर इसे बनाया गया है, ताकि शहर आने वाले राहगीरों को समस्या न हो. उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बाथरूम के अलावा नहाने की भी सुविधा है. आसपास के दुकानदारों को भी सुविधा मिलेगी. आमलोगों से अपील है कि सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग करें. कार्यक्रम में मौजूद राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि झाझा उत्तरोत्तर विकास की राह पर है. आने वाले दिनों में झाझा नये लुक में दिखेगा. इसके लिए हमलोग सामूहिक प्रयास कर रहे हैं. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव उर्फ काजू यादव, नगर उपाध्यक्ष विपिन साह, बिहार खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष बबलू केसरी, रंजन अकेला, दिनेश रावत, गौशाला के सचिव दयाशंकर बरनवाल, लक्ष्मी पंडित, मिंकु बरनवाल, मंटू गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, अनूप केसरी समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version