गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:24 PM
an image

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ लोग भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ अनियमित बिजली आपूर्ति व लो- वोल्टेज से जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीण सुनीता देवी, मदन कुमार, शहनाज बेगम, ओम साव, रामजी साव, संजय पांडेय, धुरी राम, पावन राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली कटौती परेशानी का सबब बन गया है. प्रखंड क्षेत्र के लोग लो-वोल्टेज से भी लोग परेशान हो रहे हैं. लो-वोल्टेज के कारण बिजली रखने के बाद भी कोई काम बढ़िया से नहीं हो पा रहा है. इस कारण से समर्सेबुल मोटर चलना भी मुश्किल हो जाता है और पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसे लेकर लगातार विभाग को सूचना दिया जा रहा है लेकिन सुधार होता नहीं दिख रहा है. अलीगंज विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने कहा कि ग्यारह हजार विद्युत तार को दुरुस्त करने को लेकर आपूर्ति प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर कार्य किया जा रहा है जल्द ही बिजली आपूर्ति को व्यवस्थित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version