Jamui News : मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, चालक-उप चालक गिरफ्तार
कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर लदे थे 35 मवेशी
बरहट.
मलयपुर पुलिस ने गुरुवार को मवेशियों से भरा एक कंटेनर जब्त किया. साथ ही चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान जिले के मो मुन्ना खान, उपचालक मो आफताब के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि गोवंश लादकर एक कंटेनर जमुई की ओर से जा रहा है. तभी पुलिस द्वारा पत्नेश्वर मोड़ के समीप नाकाबंदी कर छापेमारी शुरू की गयी. साथ ही बताया कि वाहन में ठूंस-ठूस कर 35 मवेशी लादे गये थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है .कैंडीह वितरणी की अविलंब मरम्मत कराये विभाग, तभी हो सकेगी धान की खेती
जमुई.
सिंचाई कार्य प्रमंडल टू धान की खेती का सीजन देखते हुए कैंडीह वितरणी की साफ-सफाई व मरम्मत अविलंब कराये, ताकि नहर में निर्बाध पानी आ सके और खेतों की सिंचाई हो सके. जानकारी देते हुए जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर इसकी साफ-सफाई व मरम्मत कर दी जाती है, तो इस क्षेत्र में धान की रोपनी के समय पानी की कोई किल्लत नहीं होगी. धान की फसल के लिए पटवन को सुनिश्चित करना होगा. इसलिए सिंचाई विभाग किसानों व खेती हित में संवेदना दिखाएं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1977-78 में तत्कालीन मुंगेर सांसद श्रीकृष्ण सिंह ने अपर किऊल जलाशय गिद्धेश्वर बीयर व इसके मुख्य नहर के नाला का निर्माण कराया था. साथ-साथ खैरा प्रखंड के बड़ीबाग, जलजोगा, निचली पकरी, पंचमुखी, भौंड़, परसा सहित अन्य गांवों की जमीन सिंचाई सुविधा दी थी. लेकिन कुछ वर्षों से विभागीय अनदेखी के चलते क्षेत्र के किसानों को भारी कठिनाई उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि डीजल और बिजली मोटर के भरोसे इतने बड़े रकबे में खेती नहीं हो सकती. इस क्षेत्र के लिए कैंडीह वितरणी के सिवा दूसरा कोई स्रोत नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है