23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास के लिए सिर्फ सरकार पर न रहें आश्रित, खुद के दायित्व का भी करें निर्वहन

लोहा में नेचर विलेज की आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों को किया जागरूक

सोनो. प्रखंड के लोहा गांव स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को नेचर विलेज के तत्वावधान में जनप्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह लोहा मुखिया जमादार सिंह ने की. नेचर विलेज के संस्थापक लक्ष्मीपुर के पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने नेचर विलेज के कांसेप्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रकृति से दूर हो रहे गांव को पुनः प्रकृति से जोड़ना है. रोजगार सृजन कर गांव से हो रहे पलायन को रोकना है. उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया गांव में नेचर विलेज द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने इसके द्वारा स्कील डवलपमेंट, रोजगार उन्नयन व स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में किये जा रहे प्रयास का उल्लेख किया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश दिया कि अपने गांव के विकास के लिए सिर्फ सरकार और जनप्रतिनिधि पर आश्रित न रहें बल्कि गांव के लिए खुद का भी योगदान दें. ग्रामीण अपनी जिम्मेदारियों को समझें और सामूहिक प्रयास में लग जाएं. अगर ग्रामीण अपने उत्तरदायित्व को भली भांति समझ लें तो गांव के विकास को कोई नहीं रोक सकता है. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जमादार सिंह ने कहा कि हर आदमी में कुछ करने का पुरुषार्थ है. उनमें अपने और अपने गांव के विकास करने के लिए जज्बा होना चाहिए. यदि ग्रामीण जागरूक हो जाए और नागरिकों के पुरुषार्थ को समन्वित किया जाए तो गांव का समेकित विकास हो सकता है. मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य सह अध्यक्ष शिक्षा समिति जिला परिषद जमुई धर्मदेव यादव ने विस्तारपूर्वक अपना अनुभव बैठक में रखा. प्रकृति, पर्यावरण व नेचर से मानव के अन्योन्याश्रय सम्बन्ध का जिक्र करते हुए प्रकृति के विभिन्न अवयवों के संरक्षण पर जोर दिया. बैठक को चुरहेत निवासी इंजीनियर रॉबिन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर पांडेय, सुनील दास, मो अलाउद्दीन, रोहित यादव, मुखिया भीम रजक, गयास अंसारी, गणेश तुरी, माइकल भूला के साथ-साथ लोहा पंचायत के उप मुखिया भुवनेश्वर साव व उपस्थित वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को नेचर विलेज के द्वारा टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें