Jamui News : दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति
जमुई.
जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की आपात सूचना देने को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह कंट्रोल रूम 09 अक्तूबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक पूर्वाह्न 06.00 बजे तक कार्यरत रहेगा. जिलाभर के लोग समाहरणालय के दूरभाष संख्या 06345-222002 और 06345-224799 पर संपर्क कर सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूजा के दौरान सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की भी प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी जमुई द्वारा अनुमंडल स्तर पर भी एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसकी दूरभाष संख्या 06345-222006 है. जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था को प्राथमिकता दी है. ताकि दुर्गा पूजा का त्योहार शांति और आनंद से मनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है