क्राइम कंट्रोल करना मेरी प्राथमिकता- एसपी

साल के आखिरी दिन मदन कुमार आनंद ने जिले के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना प्रभार ग्रहण कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:38 PM

जमुई. साल के आखिरी दिन मदन कुमार आनंद ने जिले के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा. गौरतलब है कि पिछले दिनों निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश का तबादला करते हुए मदन कुमार आनंद को जमुई का नया एसपी बनाया गया था. इसके बाद मंगलवार को नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद जमुई पहुंचे. जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश से अपना प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नये साल से एक दिन पहले मैं प्रभार ग्रहण कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी जमुई में रह चुका हूं, तथा यहां से मैं बहुत अच्छी तरह वाकिफ हूं. एसपी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जिले में क्राइम कंट्रोल करना होगी. जिले में विधि व्यवस्था संधारण करना, लोगों को न्याय मिल सके. इस दिशा में बेहतर काम करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा. इस दौरान पुलिस महकमे के अधिकारियों व कर्मियों ने बुके देकर नए एसपी का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version