वार्ड पार्षद ने कहा पार्षद पति पर दर्ज मुकदमा झूठा

वार्ड पार्षद ने कहा पार्षद पति पर दर्ज मुकदमा झूठा

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:59 PM

जमुई. जिले के झाझा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन देकर एक वार्ड पार्षद के पति पर दर्ज एससी-एसटी मुकदमे को झूठा बताया है. इसे लेकर मंगलवार को झाझा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद सहित कई वार्ड पार्षद पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सभी वार्ड परिषद ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद पति चांद खान पर एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा पूरी तरह से राजनीतिक मंशा से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि बीते 14 अप्रैल को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक सभा को संबोधित करने झाझा पहुंचे थे. इस दौरान चांद खान एवं बलजीत पासवान के बीच भीड़ को लेकर हल्की धक्का-मुक्की हो गई थी. दोनों के बीच किसी प्रकार का गाली-गलौज तक नहीं हुआ था. लेकिन बलजीत पासवान द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत चांद खान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. सभी पार्षद ने आरोप लगाया कि झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने भी मामले की ठीक तरीके से जांच किए बगैर ही इसे सत्य करार दिया. घटना को लेकर सभी पार्षदों ने एसपी के द्वारा जांच किए जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version