21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने के मामले दंपती गिरफ्तार

लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में नवादा पुलिस ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव से एक दंपती को गिरफ्तार किया है.

अलीगंज. लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने के मामले में नवादा पुलिस ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव से एक दंपती को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया कि अलीगंज चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव निवासी नीतू कुमारी पति विकास कुमार ने लूट का आवेदन दिया था. आवेदन में दंपती ने बताया था कि 25 अगस्त की शाम करीब सात बजे जब दोनों शेखपुरा-आढ़ा मार्ग से घर लौट रही थे, तो नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के बड़े पुल के समीप अपराधियों ने 80 हजार रुपये और सोने की चेन लूट लिये. मामले को गंभीरता से लेते हुए नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरिश राहुल के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के दौरान पता चला कि दंपती के साथ कोई भी लूट की वारदात नहीं हुई है. तकनीकी अनुसंधान व ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दंपती ने पूछताछ के क्रम में बताया कि एक साल पूर्व गांव के ही सहदेव चौधरी के पुत्र रोशन कुमार से दो लाख रुपये बिटकॉयन (एटडीए) में इन्वेस्ट करने के लिए उधार लिया था. बीते कुछ दिनों से रौशन अपना पैसा वापस मांग रहा था तभी परेशान होकर हमने रौशन कुमार को फंसाने के लिए योजना बनाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. घटना को लेकर दोनों पति-पत्नी ने अपनी अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस के द्वारा दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया. इस प्रकार से कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें