स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के खास मेहमान होंगे लक्ष्मीपुर के दंपती
दिल्ली के लालकिला पर अगले हफ्ते आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के खास मेहमान होंगे लक्ष्मीपुर प्रखंड के एक मात्र दंपती.
लक्ष्मीपुर. दिल्ली के लालकिला पर अगले हफ्ते आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के खास मेहमान होंगे लक्ष्मीपुर प्रखंड के एक मात्र दंपती. बिहार से जिन 61 दंपती का चयन हुआ है. उनमें प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर पंचायत के दुब्रातरी निवासी मनोज कुमार राम तथा उनकी पत्नी चंदा देवी का नाम शामिल हैं. इसे लेकर पूरे दुबरातरी गांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है. बिहार के जिन 61 दंपती का चयन किया गया है वे सभी आकांक्षी प्रखंड से आते हैं. इन सभी लोगों का चयन नीति आयोग द्वारा किया गया है. दिल्ली आने जाने तथा वहां ठहरने आदि की व्यवस्था पर होने वाले खर्च नीति आयोग द्वारा वहन किया जायेगा. 12 अगस्त को दंपती दिल्ली के लिए रवाना होंगे. मालूम हो कि समाजसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद दुबरातरी गांव के मनोज व उसकी पत्नी चंदा का नीति आयोग ने चयन किया है. वहीं मनोज व चंदा देवी ने कहा कि सबसे पहले हम बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार को बधाई देना चाहते हैं कि मुझे लालकिला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. यह जानकारी मुझे नीति आयोग व प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त हुई. मुझे बहुत खुशी है की मुझे लालकिला पर झंडोत्तोलन देखने का अवसर प्रदान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है