पोखर में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत, परिजनों में मातम

नगर परिषद के शाहपुर मुहल्ले की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:30 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ले में सोमवार की दोपहर पोखर में नहाने के दौरान डूबने से दो मासूम की मौत हो गयी. मृतक शाहपुर मुहल्ला निवासी अनिल मांझी का आठ वर्षीय पुत्र छोटकू कुमार व बिनोद मांझी की नौ वर्षीय पुत्री विद्या कुमारी उर्फ तानी है. बताया जाता है कि तानी कुमारी, छोटकू कुमार समेत चार बच्चे पोखर में नहाने गये थे. इसी दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. बच्चों की चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और दो बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक विद्या उर्फ तानी कुमारी व छोटकू कुमार पानी में डूब गये. बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पोखर से निकालकर निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस टीम को दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन में जुट गयी. इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव का सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन मृतक बच्चों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतक दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजन समेत पूरे मुहल्ले में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version