13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौशाला प्रबंध समिति चुनाव के पूर्व गौशाला बना रणक्षेत्र

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

झाझा. गौशाला प्रबंध समिति चुनाव के पूर्व गौशाला में हो रही बैठक के दौरान शुक्रवार की देर संध्या दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गयी. इसे लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में एक पक्ष के नंदकिशोर प्रसाद बरनवाल का पुत्र विकास कुमार बरनवाल व प्रमोद बरनवाल का पुत्र विकास कुमार बरनवाल ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि 26 जुलाई की देर संध्या श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में श्रीकृष्ण गौशाला के सचिव इंद्रदेव केसरी की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें दर्जनों लोग मौजूद थे. इस दौरान हमलोगों ने सदस्य दयाशंकर बरनबाल उर्फ सोनू बरनवाल व अन्य लोगों से कुछ जानकारी लेनी चाही. तभी उनके कुछ लोग उलझ गये और भला बुरा कहने लगे. इसके साथ ही मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष से दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू बरनवाल ने आवेदन देते हुए बताया कि 26 जुलाई की देर संध्या को श्रीकृष्ण गौशाल में चुनाव को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. इसी दौरान नंदकिशोर बरनवाल के पुत्र विकास बरनवाल व प्रमोद बरनवाल के पुत्र विकास बरनबाल के अलावा अन्य लोग बिना मतलब का बहस करने लगे और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान मारपीट तक हो गयी. जब हम लोग बैठक के बाद बाहर निकले तो रमाकांत बरनवाल ने मेरे पॉकेट में रखा गौशाला का लगभग 26 हजार रुपये ले लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान

नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित श्रीकृष्ण गौशाला की प्रबंध समिति चुनाव का सोमवार को अनुमंडल अधिकारी अभय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तरह की व्यवस्था कर दी गयी है. प्रबंध समिति चुनाव में सभी मतदाता सदस्यों को भी स्थानीय पदाधिकारी द्वारा सूचना दी जा रही है, ताकि शांति व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराया जा सके. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें