20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ ने मनाया 99वां स्थापना दिवस

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा गुरुवार को पार्टी का 99वां स्थापना दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मनाया गया.

सिकंदरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा गुरुवार को पार्टी का 99वां स्थापना दिवस प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का झंडा फहराकर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव गिरीश सिंह ने की. इस अवसर पर जिला सचिव सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी शुरू से किसान मजदूरों के मुद्दे को लेकर संघर्षरत रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर हम लोग देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि आज पार्टी को मजबूत होकर आंदोलन को गोलबंद करने की जरूरत है ताकि केंद्र की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आवाज को बुलंद कर सकें. इस अवसर पर पूर्व भाकपा अंचल सचिव रामाश्रय सिंह, सहायक अंचल सचिव बमशंकर सिंह, दशरथ यादव, मधुवन ठाकुर, माधुरी देवी, ललिता देवी, विनय सिंह, महेंद्र चौधरी, सोनी नवाब, सुलेन्द्र सिंह, माखनलाल दास, जयप्रकाश महतो, शिवशंकर मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, बैजनाथ प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें