पार्टी के सौ साल पूरे होने पर भाकपा ने आयोजित किया कार्यक्रम
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर जमुई जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने शताब्दी समारोह मनाया.
जमुई. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर जमुई जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने शताब्दी समारोह मनाया. इस दौरान कामरेड नवल किशोर सिंह ने कहा कि 26 दिसंबर 1925 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पार्टी की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने जब-जब देश की सरकारों में अपनी सहभागिता दी है, तब-तब देश में विकास का काम हुआ. इस दौरान देश में विकास के कई काम हुए. उन्होंने कहा कि हमें इन सभी मोर्चे पर लड़ना होगा. कामरेड विद्यासागर गिरी ने कहा कि देश मौजूदा दौर में सबसे खराब समय से गुजर रहा है. इस दौरान जमुई जिला कम्युनिस्ट प्रभारी कामरेड जितेंद्र कुमार, सुनील सिंह, मुरारी तुरी, जयप्रकाश रावत, गजाधर रजक, गिरीश सिंह, कल्लू मोदी, रेखा देवी, देवेंद्र यादव, सूर्य मोहन रावत, बिंदेश्वरी राम, महेंद्र चौधरी, विनय सिंह, दशरथ यादव, अशोक चौधरी, मकेश्वर यादव, गंगा वर्णवाल, कृष्णानंद यादव, रामदयाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है