17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहविहीन पर्चाधारियों की जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा, प्रशासन मौन : भाकपा-माले

गरीब-भूमिहीन की पर्चा वाली जमीन पर कब्जा जमाये भू-माफिया और धर्मिक झंडा गाड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया.

जमुई. गरीब-भूमिहीन की पर्चा वाली जमीन पर कब्जा जमाये भू-माफिया और धर्मिक झंडा गाड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाकपा माले की ओर से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता खेत मजदूर नेता बासुदेव राय ने किया. माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि खैरा प्रखंड की चुआं पंचायत के केवाल फ़रियता गांव के 36 महादलित मुसहर परिवार को वर्ष 1986-87 में तात्कालिक अनुमंडल पदाधिकारी मान सिंह व सीओ ने शिविर लगाकर 36 कुल सात एकड़ 92 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती का पर्चा दिया था. जिसके बाद से सभी महादलित पर्चाधारियों ने उस जमीन का लगान रसीद समय-समय पर कटाते आ रहे हैं. उस समय से ही पर्चाधारियों ने अंचलाधिकारी से फरियाद लगाकर नक्शा के हिसाब से जमीन का सीमांकन करते हुए दखल कब्जा दिलाने की मांग की. लेकिन अंचलाधिकारी ने तरह-तरह का बहाना बना कर 38 वर्ष गुजार दिया. जो महादलित परिवार के साथ नाइंसाफी है. वहीं झाझा प्रखंड सचिव कंचन रजक, जयराम तुरी ने कहा कि केवल फ़रियता के दर्जनों लोगों को तीन दशक पहले आवास के लिए जमीन दी गयी. उस जमीन पर गांव के ही श्याम यादव ,लखन यादव, अजय साह, भोला रजक, नंदू रजक, दीपू यादव सहित अन्य लोग धार्मिक झंडा गाड़ कर जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि प्रशासन भू-माफियों के सामने नतमस्तक है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केवाल फ़रियता गांव में जो जमीन गरीबों को दी गयी है उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाय और धार्मिक झंडा का उपयोग करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाये. मौके पर मो हैदर, ब्रमदेव ठाकुर, गुलटन पुजहर, किरण गुप्ता, मानी मांझी,हरि मांझी, धनेश्वर मांझी, तितु मांझी, सीताराम मांझी, कौशल्या देवी, रेणु देवी, मधु मांझी, अनरवा देवी, राजेश मांझी पतिया देवी, पुतुल देवी, शांति देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें