भाकपा माले ने महाजुटान रैली को लेकर निकाली जन संवाद यात्रा
आगामी नौ मार्च को भाकपा माले की ओर से आयोजित महाजुटान रैली की सफलता को लेकर प्रखंड कमेटी सचिव कंचन राजक के नेतृत्व में गुरुवार को जन संवाद यात्रा निकाली गयी.
झाझा. आगामी नौ मार्च को भाकपा माले की ओर से आयोजित महाजुटान रैली की सफलता को लेकर प्रखंड कमेटी सचिव कंचन राजक के नेतृत्व में गुरुवार को जन संवाद यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा सर्किल नंबर एक स्थित रामडीह, पन्ना, कर्मा, बोड़बा समेत कई गांव में चलाया गया. प्रखंड सचिव श्री रजक ने कहा कि बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता को लेकर गरीब, भूमिहीनों के आवास के लिए पांच-पांच डिसमिल जमीन देने, अति निर्धन परिवार को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये की गारंटी देने, बिजली स्मार्ट मीटर की व्यवस्था को खत्म करने, बीड़ी श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करने समेत कई मुद्दों को लेकर पटना में महाजुटान रैली की जायेगी. इसकी सफलता को लेकर हमलोग लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. भाकपा माले नेता गुलटन पुजहर ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार को बदलने की आवश्यकता है. मौके पर कलमी देवी, गोली देवी, उर्मिला देवी, फलिया देवी, फातमा देवी, सुमन देवी, गुरुदेव नैया, बीरबल नैया, प्रकाश नैया, कुल्लू नैया, नंदू नैया समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है