7 जनवरी को श्रम कार्यालय के समक्ष भाकपा माले करेगा प्रदर्शन, बैठक कर लिया निर्णय
मुख्यालय स्थित निजी होटल में शनिवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में की गयी.
बीड़ी श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर 22 जनवरी को भाकपा माले का प्रदर्शन
जमुई. मुख्यालय स्थित निजी होटल में शनिवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनवरी में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. साथ ही पार्टी के जन संगठन का सदस्यता अभियान, ब्रांचों का पुर्नगठन, नये सदस्यों की भर्ती, विधानसभा चुनाव के लिये बूथ कमेटी के निर्माण के साथ-साथ गरीब भूमिहीनों के जमीन, अतिनिर्धन परिवारों को 2 लाख रुपये सहित अन्य सवालों को लेकर हक दो वादा निभाओ के दूसरे चरण 3 और 4 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. आगामी 7 जनवरी को श्रम विभाग के द्वारा एक श्रमिक का दो फर्जी मृत्यु सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में उम्र की हेराफेरी कर चकाई लेबर इंस्पेक्टर और बिचौलियों के मेल से लाखों रुपये के घोटाले के खिलाफ श्रम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने तथा 18 जनवरी को मुंगेर टाउन हॉल में समागम और 22 जनवरी को बीड़ी मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी, उनके परिचय पत्र के सवाल को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं आगामी 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान रैली सफल बनाने के लिए जिला में जनसंवाद और जन कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है