झाझा. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को घोषित महा गरीबों को वादा के अनुरूप रोजगार के लिए दो लाख, सभी महागरीबों का बहत्तर हजार से नीचे का सालाना आय प्रमाणपत्र बनाने, सभी भूमिहीन परिवार को 5- 5 डीसमील जमीन व आवास विहीन लोगों को आवास देने, बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर पर रोक लगाई जाने, तमाम किसान-मजदूरों को दौ सौ यूनिट फ्री बिजली देने आदि मांग को लेकर जुलूस निकाला. जुलूस रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया.जुलूस भाकपा माले प्रखंड सचिव कंचन रजक, किसान नेता व बाराकोला पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश यादव, मजदूर नेता गुलटन पुजहर आदि के नेतृत्व में निकाला गया.जुलूस नगर भ्रमण करते हुए सरकार व पदाधिकारी के मनमानी के विरुद्ध गगनभेदी नारे भी लगाया.जुलूस प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कंचन रजक ने किया.सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि आजाद भारत में आज देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री सत्ता में विराजमान है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. जिस प्रकार मोदी का हिन्दुस्तान की जनता को 15 लाख रुपए देने का वादा जुमला साबित हुआ ,ठीक इसी प्रकार नीतीश कुमार द्वारा महागरीबों को दो लाख रुपए रोजगार के लिए देने का वादा जुमला साबित हो रहा है. लेकिन भाकपा माले अपने संघर्षों के दम पर इसे जुमला नहीं बनने देगा. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार पुरी तरह फैल है .संपूर्ण जमुई जिला के किसान प्रकृति पर निर्भर है. एक भी सिचाई की परियोजना धरातल पर काम नहीं कर रही है. मजदूर नेता गुलटन पुजहर ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा से लेकर जनवितरण प्रणाली तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. किसान नेता रमेश यादव ने कहा कि जांच कर सभी महागरीबों को बहत्तर हजार से नीचे का आय प्रमाण-पत्र अंचल बनाये . नहीं तो आर-पार की लड़ाई होगी. अंचल कार्यालय आकंठ लूट में डूबा हुआ है. दाखिल खारिज से लेकर जनता के सभी भूमि समस्या का जड़ अंचल पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारी हैं. कार्यक्रम में आदिवासी संघर्ष मोर्चा नेता बासुदेव हांसदा, संजय बरनबाल,पलटू ठाकुर,जगदीश राणा लुटन पुजहर,सुरज हांसदा,बिजय राणा,मूर्ति देवी,झकसी देवी, कजरी देवी,बडकी हेम्ब्रम, सरिता देवी, बडकी मरंडी, छोटकी सोरेन, बडकी टुडू, फुलकुमारी देवी, सुमा देवी,छोटकी मुर्मू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है