बिहार को विशेष राज्य दर्जा व 65 प्रतिशत आरक्षण मुद्दे की अनदेखी कर रही सरकार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 9वां जिला सम्मेलन नगर क्षेत्र अंतर्गत एक निजी विवाह भवन स्थित कामरेड सीताराम येचुरी नगर में सम्पन्न हुआ.
सिकंदरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 9वां जिला सम्मेलन नगर क्षेत्र अंतर्गत एक निजी विवाह भवन स्थित कामरेड सीताराम येचुरी नगर में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जमुई जिला पार्टी के प्रभारी कामरेड संजय कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया. इसके उपरांत जिले की सभी शाखाओं से निर्वाचित 51 प्रतिनिधियों का विशेष सत्र शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल, नागेश्वर प्रसाद, सत्तार व उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से की. विशेष सत्र में जिला कमेटी के सचिव नोखेलाल सिंह के प्रस्ताव पर पार्टी के पूर्व महासचिव स्व. सीताराम येचुरी सहित तीन वर्षों के दौरान देश भर में दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया.
मुख्य मुद्दा हो रहा गौण- संजय कुमार
सम्मेलन का उद्घाटन भाषण देते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जमुई जिला प्रभारी संजय कुमार ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश नफरत और सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है. आजादी के बाद हमारा देश मोदी सरकार की नीतियों के चलते गरीबी के मामले में दुनिया में 141वें पायदान पर पहुंच गया है. मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि, रिकॉर्ड बेरोजगारी के साथ ही बड़े-बड़े भ्रष्टाचार हर दिन सामने आ रहा है. विपक्षी दल इन सवालों पर खामोश रहे इसलिए उसके खिलाफ मोदी सरकार लगातार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है. भाजपा सरकार आम लोगों को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में फंसा कर मुख्य मुद्दों को गौन करने में लगी है. बिहार की नीतीश सरकार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा,जाति आधारित सर्वे के बाद 65% आरक्षण और बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के सवालों की अनदेखी कर रही है.
खाद और बीज की कालाबाजारी जारी
संजय कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार भूमि सर्वे के नाम पर किसानों के कब्जे में जो जमीन सैकड़ों वर्षों से है,उसे गलत तरीके से कागजी उलझनों में फंसा कर छीनना चाहती है. रबी फसल की बुआई के समय खाद और बीज की कालाबाजारी जारी है. किसानों की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने की बात से सरकार मुकर रही है. उन्होंने कहा कि सभी किसान अपने वाजिब हक के लिए संगठित होकर सीपीआइएम के नेतृत्व में निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़ें. कॉमरेड संजय कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास और भारत के अंदर सीपीआईएम के बनने से लेकर आज तक देश के मेहनतकशों, किसानों, खेत मजदूरों, महिलाओं, छात्र-युवाओं सहित आम लोगों के हक में चलाए जा रहे संघर्षों को रेखांकित किया.
तीन वर्षों के कार्यों का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत
सम्मेलन में जिला सचिव नोखेलाल सिंह ने पिछले तीन वर्षों के कार्यों का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. नई जिला कमेटी में कामरेड नागेश्वर प्रसाद को अगले कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति वो सचिव चुन लिया गया. सम्मेलन में अभिनंदन भाषण सीपीआई की ओर से गिरीश सिंह और सीपीआई (माले) की ओर से बाबू साहेब सिंह और बासुदेव राय ने किया. मौके पर नरेश यादव, उर्मिला देवी, डॉ. दिनेश कुमार, बेबी खातून, मानो देवी, राजेन्द्र यादव, बलराम यादव, रविन्द्र कुमार, सुधीर चौधरी, जुगल राम, विष्णुदेव महतो, रामू तुरी, सुखदेव रविदास, अशोक चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है