सनकी पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत अंतर्गत सतीघाट गांव में अपने मायके में रह रही एक महिला की उसके पति ने बीते रविवार को चाकू से वार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:17 PM

झाझा. थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत अंतर्गत सतीघाट गांव में अपने मायके में रह रही एक महिला की उसके पति ने बीते रविवार को चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने ससुराल से फरार हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को अहले सुबह अजान के समय उठने के बाद हुई. मृतका की पहचान बलियाडीह गांव निवासी मो गुलाम की 35 वर्षीय पत्नी जुबेदा खातून के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका के पिता सतीघाट निवासी रहमूल अंसारी ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 10 वर्ष पूर्व बलियाडीह गांव निवासी मो गुलाम के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था. उसे पांच बच्चा भी हुआ. बीते चार माह से दोनों पति-पत्नी के बीच में घरेलू विवाद बढ़ गया और दोनों में काफी मारपीट होने लगी. पारिवारिक कलह से तंग आकर मेरी बेटी सतीघाट आकर हमलोग के साथ अपने मायके में रहने लगी, जबकि पति कमाने के लिए कोलकाता चला गया. इस बीच कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई. मेरे दामाद ने अपने परिजन के कहने पर मेरी पुत्री को फोन पर तलाक दे दिया था. इस कारण दोनों में अनबन चल रही थी. बीते रविवार की रात्रि को मेरा दामाद कोलकाता से आया. हमलोगों को बड़ी खुशी हुई. सभी लोग खाना-पीना खाकर मेरी पुत्री व दामाद अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह 4:00 बजे के आसपास जब अजान का समय हुआ तो मेरा पुत्र बाहर निकाला तो देखा कि मेरी पुत्री जुबेदा खातून खून से लथपथ आंगन में पड़ी हुई है. उसने हो-हल्ला किया तो घर के सभी लोग दौड़कर आए. तब पता चला कि मेरी बेटी की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल व एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version