13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनकी पति ने पत्नी व पुत्र की गला दबाकर की हत्या

हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है

प्रतिनिधि, चकाई. थानाक्षेत्र के परांची गांव में बीते गुरुवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड के मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस बारे में पीसी कर जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतका सुनीता देवी की मां मुन्ना देवी, साकिन बीचगढ़ा, थाना बिछकोड़वा के लिखित आवेदन के आधार पर वादिनी की पुत्री सुनीता कुमारी 29 वर्ष व नाती ऋतिक राज सात वर्ष की हत्या कर देने के संबंध में मृतका के पति महेश दास, पेसर सेवक दास, सास आलती देवी, पति सेवक दास, ससुर सेवक दास पेसर स्व तीतु दास, चचेरी ननद मुन्नी देवी पति केवल दास, चचेरा ननदोषी केवल दास पेसर नंदकिशोर दास सभी साकिन परांची थाना चकाई जिला जमुई के विरुद्ध चकाई थाना कांड संख्या 108/ 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वादिनी के बताये अनुसार बीते गुरुवार की रात एक से दो बजे के बीच उनकी बेटी सुनीता कुमारी का गला दबाकर व धारदार हथियार चाकू से गला काट कर व नाती ऋतिक राज का गला दबाकर उपरोक्त लोगों द्वारा हत्या कर दिया गया है. वहीं कांड का उद्भेदन हेतु एसपी जमुई के द्वारा एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. वहीं कांड के अनुसंधान अंतर्गत इस दोहरे हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया. पुलिस ने कांड में शामिल प्राथमिक अभियुक्त महेश दास, आलती देवी व सेवक दास को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब गिरफ्तार अभियुक्त व मृतका के पति महेश दास से पुलिस घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने इस दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी से घर ढलाई के लिए अपने मां-बाप से पचास हजार रुपये मांग कर लाने कहा था, लेकिन सुनीता द्वारा पैसा मांगने से इंकार कर दिया गया. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद महेश दास ने अपने परिजनों के सहयोग से रात्रि में प्लान बनाकर सुनीता की गला दबाकर व चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मां सुनीता के बगल में सोये उसके पुत्र ऋतिक राज ने यह सब देख लिया तो उसका भी गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं डीएसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित के घर से खून से सना चाकू व दो मोबाइल पुलिस ने बरामद की है. इस अभियान में डीएसपी के अलावे चकाई थाना के अवर निरीक्षक लालबहादुर सिंह, अखिलेश कुमार, तुलेश्वर गोप, जयप्रकाश कुमार सिंह, व थाना पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें