जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 30 नवंबर को
जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. इसकी घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
जमुई. जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है. इसकी घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डॉ. निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा कर दी गयी है. इसमें भाग लेने वाले 24 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, नामांकन पर्चों की जांच 25 नवंबर की जायेगी, प्रत्याशी 26 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे और 30 नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद 30 नवंबर को ही वोटों की गिनती कर देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जायेगें. उन्होंने बताया कि होटल जैनेक्स ब्रिज सभागार को मतदान केंद्र बनाया गया है. निर्धारित तिथि को तय समय तक नामित मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए हर संभव पहल किया जा रहा है. चुनाव कार्यालय संचार दूत प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी समस्त जानकारी अधिसूचित कार्यालय से लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है