19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: जमुई में नकली फाइनेंस कर्मी बनकर बाइक छीनने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, जानें गिरोह कैसे करता था ठगी

Crime News: जमुई में नकली फाइनेंस कर्मी बनकर बाइक छीनने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक युवक द्वारा दी गई सूचना पर की है.

Crime News in Bihar: जमुई पुलिस ने नकली फाइनेंस कर्मी बनकर सड़क पर बाइक छीनने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिद्धौर निवासी एक युवक की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के आशीष कुमार सिंह और अंशु कुमार, तथा मुंगेर जिले के करण कुमार और अभिषेक कुमार झा को जमुई-गिद्धौर मार्ग पर किऊल नदी के समीप से गिरफ्तार किया है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में कितने लोग शामिल है और किस तरह से ठगी करते थे.

चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने जब इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया, उस दौरान एक युवक को ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहे थे. केतुरु नवादा गांव के लालू यादव ने बताया कि मामा के साथ निजी काम से जमुई जा रहा था. रास्ते में किऊल नदी पुल पर एक युवक ने रोककर खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा कि उनकी बाइक की किस्त बकाया है और इसे जब्त किया जाएगा. कुछ देर बाद तीन और युवक वहां पहुंच गए और बाइक छीनकर चले गये. जाते-जाते बदमाशों ने लालू को एक कागज का पर्चा थमा दिया, जिस पर एक फोन नंबर लिखा था.

Also Read: Bihar Crime News: आरा में पिस्टल के साथ बर्थडे मनाना पड़ गया भारी, दो नाबालिग सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

इन बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता

नंबर पर कॉल करने पर बदमाशों ने साढ़े पांच हजार रुपये लेकर किऊल नदी पुल के नीचे आने को कहा. लालू ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी. पुलिस लालू की शिकायत पर तुरंत पहुंची. लालू को घटनास्थल पर गुप्त रूप से ले जाया गया, जहां बदमाश पैसे लेने का इंतजार कर रहे थे. लालू के इशारे पर पुलिस ने चारों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं और इन बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें