पैक्स अध्यक्ष के पति से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में धान की खरीद करने गये पैक्स अध्यक्ष के पति से अपराधी ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने की बात पर अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष के पति को पिस्टल के बट से मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में धान की खरीद करने गये पैक्स अध्यक्ष के पति से अपराधी ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने की बात पर अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष के पति को पिस्टल के बट से मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि काकन पैक्स अध्यक्ष विभा देवी ने इसे लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पैक्स अध्यक्ष ने बताया था कि मेरे पति सौदागर महतो काकन गांव के मक्केश्वर महतो के खलिहान में धान खरीदने गए थे. इस दौरान बहादुर सिंह, पिता प्रमोद सिंह सहित अन्य अपराधी मेरे पति से कहा कि पांच लाख रुपये का धान खरीदा है तो उन्हें एक लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी. जब तक पैसे नहीं दोगे धान उठाने नहीं देंगे. पति ने रंगदारी देने से मना कर दिया, तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से पीटकर उन्हें घायल कर दिया. उनके पैकेट से दस हजार रुपये छीन लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी बहादुर सिंह, पिता प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी बीमारी कर रही है. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक स्वाति कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है