महिला से लूट मामले में एक और अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में बीते 11 सितंबर को लूट के एक मामले में संलिप्त एक अन्य अपराधी सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से राहुल राम पिता शत्रुघ्न राम को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:36 PM

जमुई . पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में बीते 11 सितंबर को लूट के एक मामले में संलिप्त एक अन्य अपराधी सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से राहुल राम पिता शत्रुघ्न राम को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि बीते 11 सितंबर को जमुई सदर थाना क्षेत्र के पद्मावत गांव निवासी सविता देवी, पति संजय बिंद के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. सविता देवी अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर पद्मावत जा रही थी. इस दौरान जब वह रास्ते में अगहरा पुलिया के पास पहुंची, तब वहां पांच की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसका मंगलसूत्र, लॉकेट सहित कई चीजों की लूट लिया था. घटना को लेकर पीड़िता ने जमुई सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस पहले भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार राहुल राम का आपराधिक इतिहास है तथा उसे पर पहले से ही डकैती की योजना बनाने तथा आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर सदर थाना क्षेत्र के बरूअट्टा निवासी सुभाष वर्मा को कचहरी चौक से गिरफ्तार कर लिया था. सुभाष कुमार की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से गुड्डन तांती उर्फ विशाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर सविता देवी से लूटे गये लॉकेट एवं एक ढोलना को थाना चौक के शारदा ज्वेलर्स के दुकान से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुये शारदा ज्वेलर्स के दुकानदार सतीश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version