Jamui News : पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी बालो पासवान को किया गिरफ्तार
जमुई व लखीसराय जिले में दर्ज हैं कई मामले
जमुई.
जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी पर जमुई तथा लखीसराय जिले के अलग-अलग थाना में कई मामले दर्ज थे. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव से बालो पासवान उर्फ बलराम पासवान, पिता ललन पासवान को गिरफ्तार किया है. बीते बुधवार को सूचना मिली की इनामी अपराधी बालो पासवान उर्फ बलराम पासवान सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला स्थित अपने घर आया हुआ है. इसके बाद सिकंदरा अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. उक्त टीम ने गोखुला में छापेमारी कर बालो पासवान को गिरफ्तार कर लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सिकंदरा थाना में तीन मामले, लखीसराय के हलसी थाना में एक व लखीसराय जिले के चानन थाना में एक मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी तथा उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक क्षैबर राम, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार कुमुद रंजन सिंह सहित सिकंदरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है