लक्ष्मीपुर से 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
लंबे समय से थी तलाश, लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज हैं लूट के मामले
जमुई. पुलिस ने जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से 25 हजार के इनामी अपराधी नुनुदेव यादव को गिरफ्तार किया है. नुनुदेव यादव दो वर्षों से फरार था तथा उसके विरुद्ध लूट कांड के कई मामले दर्ज हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लूटकांड में वांछित अपराधी नुनुदेव यादव, पिता मुसहरु यादव लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोड़वाकुरा स्थित अपने घर आ रहा है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोड़वाकुरा गांव में छापेमारी कर नुनुदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि नुनुदेव यादव पर लूट के मामले में लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 62/22 तथा 143/22 दर्ज है. पुलिस पिछले दो वर्षों से उसकी तलाश कर रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नुनुदेव यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के अलावे लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा राम, सशस्त्र बल के जवान जिला आसूचना इकाई टीम के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है