हथियार व कारतूस के साथ अपराधी धराया
पुलिस को पहले से ही थी तलाश
गिद्धौर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंझुलिया गांव से शनिवार रात कट्टा व कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा व 12 बोर का नौ कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है उसपर पहले से मामला दर्ज था. पुलिस ने उसी मामले में अपराधी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पुलिस ने बंझुलिया गांव से शनिवार देर रात राजीव कुमार विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बंझुलिया में आपसी विवाद में फायरिंग किये जाने के मामले में छानबीन करने गयी थी. इस दौरान जब गांव निवासी राजीव कुमार विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा के घर तलाशी ली गयी तो इस दौरान राजीव विश्वकर्मा के कमरे के एक कोने से उजले रंग के एक प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखा गया एक कट्टा व नौ कारतूस को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि छापेमारी के दौरान घर से भागने के क्रम में मामले के आरोपित राजीव कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर गिद्धौर थाना लाया गया है. जहां आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष रीता कुमारी के साथ अवर निरीक्षक अनुज कुमार, हरेंद्र सिंह, सशस्त्र बल के जवान अनीश कुमार, शिवजी कुमार, पवन कुमार के साथ पुलिस जवान इस अभियान में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है