Bihar News: जमुई जिले के चीहरा थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के करुआ पत्थर मोड़ पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक घटना घटी. अज्ञात हमलावरों ने पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल की सिलेरियो कार को आग के हवाले कर दिया. घटना के समय पूर्व मुखिया अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. जब तक परिवारवाले आग बुझाने का प्रयास करते, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.
नक्सली पर्चे से क्षेत्र में मचा हड़कंप
घटना स्थल से पुलिस को चार नक्सली पर्चे मिले, जिसमें 20 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर मौत की धमकी दी गई थी. इन पर्चों पर भाकपा माओवादी लाल सलाम और अरविंद दा का नाम लिखा था. पर्चे में इलाके के कई लोगों का नाम भी अंकित था, जिसके बाद गांव में भय का माहौल बन गया.
कार और दुकान को हुआ बड़ा नुकसान
इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें कृष्णा मंडल के घर, किराना दुकान और सीमेंट दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा. आग की लपटों से घर के सामान और दुकान का काफी नुकसान हुआ.
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, भेलवाघाटी थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार, जमुई एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह और झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. नक्सली पर्चे की बरामदगी से मामले की गंभीरता बढ़ गई है.
ग्रामीणों में दहशत, नक्सली घटना का अंदेशा
पर्चे में नक्सलियों द्वारा जिम्मेदारी लेने और कई स्थानीय लोगों के नाम आने के बाद ग्रामीण भयभीत हैं. हालांकि, पुलिस इसे शरारती तत्वों की हरकत मानते हुए नक्सली घटना से इंकार कर रही है. बावजूद इसके, पुलिस गश्त कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़े: बिहार में 158 शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा , इस वजह से हो सकती है सख्त कार्रवाई
नक्सल प्रभावित क्षेत्र
जमुई के बोगी, बरमोरिया, पोझा, बामदह और दुलमपुर इलाका पहले से नक्सल प्रभावित रहा है. पिछले कुछ वर्षों में नक्सली घटनाओं में कमी आई है, लेकिन नक्सलियों ने कभी-कभी छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच में इस घटना के कारण और अपराधियों का पता चल जाएगा.