13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-बहन के साथ ताराकुरा जंगल में अपराधियों ने की छिनतई, विरोध करने पर भाई को मारी गोली

थाना क्षेत्र के ताराकुरा जंगल के पास नकाबपोश अपराधियों ने एक भाई-बहन की बाइक को रोककर छिनतई की. विरोध करने पर भाई को गोली मारकर फरार हो गया.

झाझा : थाना क्षेत्र के ताराकुरा जंगल के पास नकाबपोश अपराधियों ने एक भाई-बहन की बाइक को रोककर छिनतई की. विरोध करने पर भाई को गोली मारकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कराहरा पंचायत अंतर्गत ताराकुरा गांव के निवासी आफताब अंसारी अपनी बहन नेहा खातून का इलाज कराने झाझा जा रहे थे.

इसी दौरान ताराकुरा व यक्षराज स्थान के बीच जंगल में नकाबपोश अपराधियों ने आफताब की बाइक को रोक दिया एवं बहन के साथ छेड़खानी का प्रयास करने लगा. कुछ अपराधी भाई के साथ मारपीट करते हुए छिनतई करने लगा. जब भाई ने इसका कड़ाई से विरोध किया तो अपराधियों ने भाई पर गोली चला दी. गोली आफताब के बाएं हाथ में लगी जो बांह को छेदते हुए पार कर गयी.

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास दातुन तोड़ रहे व पत्ता चुन रहे लोग दौड़े. तभी नकाबपोश आरोपित भाई -बहन को छोड़कर ताराकुरा गांव की ओर हवा में कट्टा लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना उनलोगों ने मोबाइल से अपने परिजन व थाना को दिया .ग्रामीणों के सहयोग से घायल आफताब को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डॉ सादाब अहमद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल आफताब ने बताया कि अपराध कर्मियों ने बहन का मोबाइल व ₹5000 की छिनतई कर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, एसआइ त्रिपुरारी यादव समेत टाइगर मोबाइल घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए आसपास जगहों पर छापेमारी किया. इस दौरान तीन संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना लाया. थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोगों ने अपराधियों का पीछा किया एवं छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी पूछताछ किया जा रहा है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें