हथियार लेकर दहशत फैलाने को जुटे थे अपराधी, गिरफ्तार
दो कट्टा व एक दर्जन से भी अधिक कारतूस बरामद
जमुई. पुलिस ने जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने की नीयत से जुटे अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि हमें सूचना मिली कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव में करू यादव के घर में कुछ अपराधी हथियार के साथ रुके हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. उक्त छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाठकचक गांव स्थित कारू यादव के घर में छापेमारी की. इस दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने भागने का प्रयास किया, जिसे उक्त टीम ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ चुटारी पिता हरखु यादव तथा सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक निवासी अशर्फी यादव उर्फ लूटो यादव पिता कारू यादव को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से दो कट्टा, 13 कारतूस व 7 खोखा बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है. दोनों के खिलाफ सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर एक अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया गया. छापेमारी दल में सिकंदरा थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार पाठक, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक क्षैबर राम सहित तकनीकी शाखा के कर्मी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है