छठ में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, सड़क पर लगता रहा जाम

छठ पर्व में सामानों की खरीदारी के लिए बुधवार को सोनो बाजार व चौक पर भारी भीड़ उमड़ गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:09 PM

सोनो. छठ पर्व में सामानों की खरीदारी के लिए बुधवार को सोनो बाजार व चौक पर भारी भीड़ उमड़ गई. सड़क किनारे अस्थाई दुकाने सजने और खरीदारों की भीड़ के कारण सोनो चौंक व बाजार में दिन भर रुक रुककर जाम लगता रहा. स्थिति ऐसी बन जा रही थी कि लोगों का पैदल चलना और सड़क पार करना भी मुश्किल हो रहा था. यातायात व भीड़ नियंत्रण के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं थी. एक तो सड़क पर दुकानें और साथ में लोग वाहनों का पड़ाव भी सड़क पर ही कर रहे है जिस कारण जाम लग जा रहा था. भीड़ और जाम के कारण छठ पर्व पर सामानों की खरीदारी में लोगों को बड़ी परेशानी हुई.

पूजा सामग्री व फल की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, लगा जाम

गिद्धौर. छठ को लेकर बुधवार को स्थानीय बाजार में खरीदारी करने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गिद्धौर बाजार के झाझा रोड, लार्ड मिंटो टावर चौक एवं राजमहल रोड सड़क में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गयी दिन भर बाजार में जाम जैसी स्थिति बनी रही. पर्व को लेकर क्षेत्र भर के श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों द्वारा छठ पूजा में प्रयोग होने वाले पूजन सामग्री घी, सुपारी, अरवा चावल, धूप दीप, अगरबत्ती फल, सहित पूजा से जुड़े अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आये. पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान की बिक्री स्थायी दुकानों के अलावे फुटपाथ पर अस्थायी दुकानदारों द्वारा बिक्री किया जा रहा था. सामान की खरीदारी में छठ व्रती सहित परिवार के सदस्य पूजा एवं फल के दुकानों में खरीदारी करने में जुटे थे. जाम के कारण बाजार आये लोग परेशानियों का सामना करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version