– गिद्धेश्वर नाथ धाम सहित कई शिव मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना खैरा. माघी पूर्णिमा के अवसर पर खैरा प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. गिद्धेश्वर पहाड़ के निकट स्थित गिद्धेश्वर नाथ धाम में बुधवार को अहले सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. इसके अलावा बाबा मन महेश नाथ, रामेश्वर नाथ, बोध नाथ, मुक्तेश्वर धाम, दुःख हरन स्थान, पारस नाथ, देवेश्वर नाथ और सिद्धनाथ मंदिरों में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. गौरतलब है कि गिद्धेश्वर नाथ धाम को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है. इस वजह से हर साल माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. भक्तगण मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कई श्रद्धालु बजरंगबली के दर्शन के लिए पहाड़ की ऊंची चोटी तक भी पहुंचते हैं. गिद्धेश्वर नाथ धाम के अलावा बाबा मन महेश नाथ, रामेश्वर नाथ, बोधनाथ, मुक्तेश्वर धाम, दुःख हरन स्थान, पारस नाथ, देवेश्वर नाथ और सिद्धनाथ मंदिरों में भी विशेष पूजन हुआ. भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है