बरहट. बाबा पतनेश्वरनाथ मंदिर के समीप स्थित किऊल नदी घाट पर स्नान करने को लेकर सोमवार को लोगों की भीड उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही लोग नदी स्नान करने पहुंचने लगे थे और यह सिलसिला दिन भर चलते रहा. श्रद्धालु गण नदी स्नान के बाद बाबा पतनेश्वर नाथ भोलेनाथ, माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना किया. इस दौरान छठव्रती महिलाएं के द्वारा छठ मैया की गीत गाये जाने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. कई लोगों ने बताया लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान कर पूजा की शुरूआत करती हैं. छठव्रती गंगा की मिट्टी लाकर उससे चूल्हा बनाती हैं और उस पर ही पूजा का पकवान पकाया जाता है. लेकिन जो महिलाएं गंगा स्नान नहीं कर पाती है वह किऊल नदी में स्नान करते हैं और नदी की मिट्टी से चूल्हा तैयार कर पकवान बनाती है. छठव्रती महिलाओं ने बताया कि बताया कि किऊल नदी को छोटी गंगा भी कहा जाता है, इस कारण ही सैकड़ों की संख्या में लोग स्नान करने आते हैं. इस दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे लेकर मलयपुर थाना पुलिस नदी घाट पर कई स्थानों पर मुस्तैद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है