26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के हर कोने में तैनात हैं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

धूमधाम से मनाया केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस

बरहट. पुलिस लाइन जमुई में कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरील के नेतृत्व में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. जानकारी देते हुए कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरील ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व 1939 में हुई थी. देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल न स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इसको वर्तमान स्वरूप में लाया. एक बटालियन से शुरुआत हुई. इसमें वर्तमान में 246 सीआरपीएफ बटालियन, 10 कोबरा बटालियन, 06 महिला बटालियन, 05 वीआइपी बटालियन शामिल हैं. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश के हर कोने में तैनात हैं. चाहे उग्रवाद व अलगाववाद से ग्रसित जम्मु कश्मीर हो, इमरजेंसी प्रभावित उत्तर पूर्वी राज्य हों या नक्सलवाद से लड़ रहे मध्य भारत के राज्य हों. देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाये रखने में इसने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की है. सैकड़ों अधिकारियों और जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा दिखायी गयी वीरता, कर्तव्य परायणता, समर्पण व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी सुरक्षा बलों में सर्वाधिक पदकों से सम्मानित होने का भी गौरव प्राप्त है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और पौधरोपण भी किया गया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार के साथ-साथ कई पदाधिकारी, जवान के साथ-साथ स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें