20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालकों पर खाते से राशि निकालने का लगाया आरोप

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

झाझा. थाना क्षेत्र के रजला गांव स्थित सीएसपी संचालकों पर दो महिलाओं ने जालसाजी कर राशि निकालने का आरोप लगाया है. रजला गांव निवासी जिरवा देवी ने इसे लेकर साइबर थाना जमुई व लोकल थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उनके खाते में राशि आयी थी. पहले से भी खाता में रुपये थे. मेरे खाते में कुल 32 हजार रुपये थे. महिला ने आवास बनाने के लिए गांव के सीएसपी संचालक अजय कुमार के पास जाकर रुपये निकासी के लिए फिंगर लगाया, लेकिन उस समय खाते से रुपये की निकासी नहीं हुई. बाद में जब रुपये निकालने के लिए गयी तो उसके खाते से टोटल राशि अवैध तरीके से निकासी हो चुकी थी. उसकी बेटी सोनी देवी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है. सोनी देवी ने बताया कि मेरे पति मेरे खाते में हमेशा रुपये भेजा करते हैं. कुछ मवेशी बेचकर अपने खाते में कुल एक लाख रुपये जमा किया. इसमें बीस हजार रुपये किसी काम से पूर्व में ही निकाल लिया. खाते में 80 हजार रुपये बचे थे. रुपये निकालने के लिए गांव के ही सीएसपी संचालक महेंद्र यादव के पास गयी और दो हजार रुपये निकाला. पर उसकी रसीद सीएसपी संचालक द्वारा नहीं दी गयी. उस दिन के बाद खाते से कभी भी रुपये की निकासी नहीं की. अब जरूरी कार्य पड़ जाने के कारण रुपये निकालना चाहा, लेकिन रुपये की निकासी नहीं हुई. जब खाता अपडेट किया तो पता चला कि मेरे खाता में बैलेंस शून्य है. अवैध तरीके से पैसे निकासी हो जाने को लेकर दोनों महिलाओं ने साइबर थाने और झाझा थाने को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें