मोटे अनाज की करें खेती, रहें स्वस्थ – जितेंद्र
एसएसबी की 16वीं वाहिनी खैरा के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर रविवार को बी कंपनी सिमुलतला की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-09T16-41-25-1024x768.jpeg)
सिमुलतला. एसएसबी की 16वीं वाहिनी खैरा के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर रविवार को बी कंपनी सिमुलतला की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया. इस दौरान एसएसबी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने को लेकर खान-पान व रहन-सहन के लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मरुवा, रागी सेहत के लिए लाभदायक होता है. इसलिए आप अपने खेतों में मोटे अनाज की खेती करें और इसका सेवन भी करें. हमारे पूर्वज मोटा अनाज का उपयोग करते थे और काफी मजबूत और स्वस्थ थे. इसलिए आपलोग भी इसकी खेती पर जोर दें और स्वयं के साथ अपने समाज-परिवार के साथ-साथ देशवासियों को स्वस्थ और सुखी बनाने का प्रयास करें. मौके पर कई एसएसबी अधिकारी, जवान व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है