चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधोपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाषण, गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम की शुरुआत मनोज झा एवं सावित्री द्वारा प्रस्तुत किए गए भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई. इस दौरान पीहू, खुशबू, पल्लवी, निशा, जिया, दिव्यांशु ने इंडिया वाले देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि शालू, सोनम, पूनम ने ओ देश मेरे पर तथा सपना, संजना, खुशबू, निशा ने भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनता हूं गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. वहीं सियांशी, सोनम, नेहा, सहेली, विश्वास द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों ने उपस्थित लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार कर दिया. साथ ही इस दौरान श्रावणी, आयुष, आर्यन आदि बच्चों ने जलियावालाबाग हत्याकांड पर लघु नाटक प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्म चंदन रजक ने बच्चों को संबोधित कर देश भक्ति का पाठ पढ़ाया. मौके पर विपिन कुमार, प्रेम प्रकाश, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, दिग्विजय कुमार, दिलीप कुमार, ननीता, अर्चना, अंजू गुप्ता, मनीष कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है