बच्चों ने छठ महिमा की प्रस्तुति में प्रकृति के साथ एकमेव होने का दिया संदेश

प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन में प्रकाश पर्व दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:37 PM
an image

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन में प्रकाश पर्व दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक अभिनय से छठ की छटा को बेहद ही पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुत कर शमां बांध दिया. स्कूली बच्चों ने जन जन के आस्था का महापर्व छठ व्रत की महिमा को प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया कि जो अस्त होता है उसका उदय भी होता है. वहीं इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि वीरायतन की संस्थापिका आचार्य श्री चंदना जी की सदकृपा से नारी सशक्तिकरण के प्रयासों को बल देने के लिए कार्यक्रम किया जाता है. इस प्रतियोगिता में चार हाउस महावीर, वर्धमान, सुधर्मा व गौतम हाउस बनाकर छात्राओं ने अलग-अलग थीम पर आधारित मनमोहक रंगोली बनायी. अंचलाधिकारी नेहा रानी समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों की बनायी गयी रंगोली की सराहना की. रंगोली प्रतियोगिता में शिल्पा, जिया, अदिति, आदित्य, कोमल, सपना, छोटी, अंकिता, करिश्मा, आर्या, सोनाक्षी, नैतिक, नैना, मोना, प्रीतम, प्राची, निशु समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, कुंदनी, रीता कुमारी, आभा सिंह, संगम कुमारी, ब्रजकिशोर दूबे, सच्चिदानंद भारती समेत कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version