झाझा.
प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला पंचायत के जुगड़ा गांव निवासी कमलेश कुमार ने झाझा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मैं बर्द्धमान में रहकर वाहन चलाने का काम करता हूं. बीते पांच अगस्त को मिथिला एक्सप्रेस से झाझा आ रहा था. इसी दौरान अचानक मेरा मोबाइल खो गया. मैंने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. मोबाइल से मेरा एसबीआई का एकाउंट्स भी जुड़ा है. मोबाइल खोने को लेकर मैंने जीआरपी थाना में आवेदन दिया और सिम भी बंद करवा दिया. लेकिन इसके बाद भी छह अगस्त को मेरे ई-मेल पर मैसेज आया कि मेरे खाते से एक रुपये निकासी की गयी है. इसके बाद से साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तिथि में मेरे खाते का उपयोग करते हुए अबतक दो से ढाई लाख रुपये का लेनदेन कर लिया है, जिससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जुगड़ा गांव निवासी कमलेश कुमार आवेदन देने आया था. उसे आवेदन साइबर थाना में देने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है