झारखंड से साइबर ठग गिरफ्तार, बिहार-यूपी में की थी ठगी

पुलिस ने झारखंड राज्य के दुमका जिला से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:27 PM

जमुई. पुलिस ने झारखंड राज्य के दुमका जिला से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि बीते 21 जून को जमुई जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारडीह गांव निवासी अंजनी कुमार नामक व्यक्ति ने अपने खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसे लेकर जमुई साइबर थाना के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. जांच के क्रम में यह पता चला कि अंजनी कुमार के खाते से झारखंड राज्य के दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानडीह गांव निवासी रोहित मंसूरी के खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये थे. इसके बाद छापेमारी करते हुए रोहित मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के क्रम में पुलिस ने को यह पता लगा है कि जमुई के अलावा मुजफ्फरपुर जिला के साहिबगंज थाना, बक्सर जिला के राजपुर थाना, बिहार के सिवान जिला सहित उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के जलालपुर थाना में भी हुए साइबर अपराध की घटनाओं में इसकी संलिप्तता है. गिरफ्तार साइबर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष राजन कुमार, पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, चंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version