10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने किया पौधरोपण

ग्रामीणों को जैविक खेती करने के बारे में विस्तार से बताया

जमुई साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य रविवारीय यात्रा के क्रम में सदर प्रखंड परिसर से निकल कर जिले के खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव पहुंचे और पौधारोपण किया. मौके पर मंच के सदस्य राहुल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आजकल खेती में हाइब्रिड बीज और रासायनिक खाद व कीटनाशक का इस्तेमाल अधिक हो रहा है. रसायनों के उपयोग से कई प्रकार के दुष्प्रभाव मिट्टी में पड़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि रसायनों के इस्तेमाल से मिट्टी में जल संग्रहण की क्षमता कम हो जाती है. मिट्टी के लिए फायदेमंद सूक्ष्म जीव व केंचुए नष्ट हो जाते हैं. इससे मिट्टी का भूरापन कम हो जाता है और वह पानी को सोख नहीं पाती है. इसलिए किसान अपने खेतों को जैविक प्रणाली अपना कर कृषि कार्य में लाएं, क्योंकि इस प्रक्रिया से ना केवल हम अपने खेतों की उर्वरा शक्ति एवं जमीन की नमी को बरकरार रखते हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है. वही अजीत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को जैविक खेती करने के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, सिंटू कुमार, संजय कुमार, रंधीर कुमार, रत्नेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें