साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने किया पौधरोपण
ग्रामीणों को जैविक खेती करने के बारे में विस्तार से बताया
जमुई साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य रविवारीय यात्रा के क्रम में सदर प्रखंड परिसर से निकल कर जिले के खैरा प्रखंड के सिंगारपुर गांव पहुंचे और पौधारोपण किया. मौके पर मंच के सदस्य राहुल कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आजकल खेती में हाइब्रिड बीज और रासायनिक खाद व कीटनाशक का इस्तेमाल अधिक हो रहा है. रसायनों के उपयोग से कई प्रकार के दुष्प्रभाव मिट्टी में पड़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि रसायनों के इस्तेमाल से मिट्टी में जल संग्रहण की क्षमता कम हो जाती है. मिट्टी के लिए फायदेमंद सूक्ष्म जीव व केंचुए नष्ट हो जाते हैं. इससे मिट्टी का भूरापन कम हो जाता है और वह पानी को सोख नहीं पाती है. इसलिए किसान अपने खेतों को जैविक प्रणाली अपना कर कृषि कार्य में लाएं, क्योंकि इस प्रक्रिया से ना केवल हम अपने खेतों की उर्वरा शक्ति एवं जमीन की नमी को बरकरार रखते हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है. वही अजीत कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को जैविक खेती करने के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर हरेराम कुमार सिंह, शेषनाथ राय, सिंटू कुमार, संजय कुमार, रंधीर कुमार, रत्नेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है