साइकिल यात्रा एक विचार ने खैरा प्रखंड में किया पौधरोपण
साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों द्वारा अपने संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह के जन्मदिवस के पर जिले के खैरा प्रखंड के घनवेरिया गांव में पौधरोपण किया.
जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों द्वारा अपने संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह के जन्मदिवस के पर जिले के खैरा प्रखंड के घनवेरिया गांव में पौधरोपण किया. जानकारी देते हरेराम कुमार सिंह ने बताया कि अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में सदर प्रखंड मुख्यालय से निकल कर घनवेरिया गांव में नवीन ठाकुर के निजी जमीन पर अमरूद, नींबू, शरीफा, कटहल आदि पौधों का रोपण किया. उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग जंगल उजाड़ कर घर बना रहे हैं. जिसका प्रभाव वायुमंडल में पड़ रहा है. इंसान को चाहिये कि पेड़ की रक्षा करे, पेड़ बचेगा तभी हम बचेंगे. उन्होंने कहा कि सभी लोगो को अपने घर पर कोई भी उत्सव हो उन्हें एक पौधे अवश्य लगाना चाहीये. वही लोगों को जागरूक करते सदस्य संजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक साल 2 फरवरी को हम सभी लोग विश्व आद्र भूमि दिवस मनाते है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग का सामना करने में आर्द्रभूमि जैसे दलदल तथा मंग्रोव के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है. आर्द्रभूमि दुनिया के कुछ सबसे नाजुक और संवेदनशील पारिस्थितिक तंत्र हैं जो पौधों और जानवरों के लिए अद्वितीय आवासों का समर्थन करते हैं व दुनिया भर में लाखों लोगों को आजीविका प्रदान करते हैं. इस दिवस का आयोजन लोगों और हमारे ग्रह हेतु आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने हेतु किया जाता है. मौके पर संदीप कुमार रंजन, राहुल सिंह, अजीत कुमार, राहुल ऋतुराज सहित दर्जनों विचार मंच के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है