बढ़ते तापमान को नियंत्रित करना है तो पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प

पर्यावरण प्रेमी संस्था साईकिल यात्रा एक विचार मंच का लगातार 446वां रविवारीय यात्रा खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव पहुंचा. जहां बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री स्व नरेंद्र सिंह के समाधी स्थल पर दो दर्जन से अधिक पौधे लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:38 PM

जमुई. पर्यावरण प्रेमी संस्था साईकिल यात्रा एक विचार मंच का लगातार 446वां रविवारीय यात्रा खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव पहुंचा. जहां बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री स्व नरेंद्र सिंह के समाधी स्थल पर दो दर्जन से अधिक पौधे लगाये. मौके पर मंच के सदस्य शेषनाथ राय ने कहा कि तापमान में वृद्धि पर्यावरण से छेड़छाड़ करने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं ने जमुई को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे है. मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह द्वारा बताया गया की पृथ्वी पर बढ़ रहे ताप को संतुलित करने के लिए सबसे आवश्यक है पौधों का रोपण करना. उन्होंने जनसंख्या के अनुपात को समझाते हुए प्रत्येक व्यक्ति का कम से कम दो पौधों का रोपण करना आवश्यक है. ताकि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन दें सके. हमारे पूर्वज हमेशा पर्यावरण के लिए चिंतित थे आज हमें उसी परम्परा पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए. मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा की पौधे जीवनदाता होते है, जीवन के संतुलन के लिए पर्यायवरण का संतुलित होना नितांत आवश्यक है इसीलिए हमें हर अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए. आकाश कुमार ने बताया की हम अपनी अच्छी जीवन जीने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करते है उसी प्रकार स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति का भी स्वस्थ रहना आवश्यक है, इसके लिए हमें जहाँ भी बेकार जमीन मिले वहाँ पौधा रोपण कर देना चाहिएl. यह हमसे थोड़ी सी सेवा लेकर जीवन भर स्वस्थ रखते है. मौके पर मंच के सदस्य राहुल ऋतुराज, लछमण कुमार, सौरव कुमार आकाश कुमार, सिंटू कुमार सहित पकरी गांव निवासी जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, अभिषेक सिंह रघुवंशी, अमित कुमार, नागेंद्र वाजपेयी, नमामि गंगे कॉर्डिनेटर सह समाजसेवी नंदलाल सिंह, मुकेश कुमार, गुंजन कुमार, विकाश पासवान घनश्याम पासवान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version