साइकिल यात्रा विचार मंच ने मनाया स्थापना दिवस

पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने शुक्रवार को मंच का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:57 PM
an image

जमुई. पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने शुक्रवार को मंच का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान मंच के सदस्यों ने पौधारोपण के साथ दिव्यांग, वृद्ध तथा जरुरतमंदों के बीच कंबल, कपड़े और मिठाई बांटी. मंच के सदस्य शेषनाथ रॉय, हरेराम सिंह, रणधीर कुमार, संजय कुमार, राहुल सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह के मार्गदर्शन में मलयपुर स्थित बजरंगबली मंदिर के परिसर में सैकड़ों महिला बुजुर्गों को कंबल, चादर, जैकेट, शाॅल बांटे. मौके पर उपस्थित कमला देवी, कारी देवी, फुलवा, मोती मांझी, श्री महतों , सहदेव रावत, महेश महतों, अयोध्या राव, राजेश दुबे, लक्ष्मण पासवान, साजन सिंह, साबो देवी, खुशबू कुमारी, राजीव तांती सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version