साइकिल यात्रा विचार मंच ने घनबेरिया में किया पौधारोपण
साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को सदर प्रखंड परिसर से निकलकर कचहरी चौक, बोधवन तालाब चौक, गोपालपुर चौक होते हुए खैरा प्रखंड के घनबेरिया गांव पहुंच कर पौधारोपण किया.
जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने रविवार को सदर प्रखंड परिसर से निकलकर कचहरी चौक, बोधवन तालाब चौक, गोपालपुर चौक होते हुए खैरा प्रखंड के घनबेरिया गांव पहुंच कर पौधारोपण किया. इस दौरान ग्रामीणो को संबोधित करते हुये विचार मंच के संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया. मौके पर अजीत कुमार, शेषनाथ रॉय, संदीप कुमार रंजन, आकाश कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार सिंह, राहुल ऋतुराज कुमार, शरद कुमार कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, महेंद्र नारायण, ओम जी, नवीन कुमार, मुन्ना कुमार सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है