साइकिल यात्रा विचार मंच ने किया पौधारोपण
साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यो ने अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में सदरप्रखंड क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पौधारोपण किया.
जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यो ने अपने रविवारीय यात्रा के क्रम में सदरप्रखंड क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पौधारोपण किया. इस दौरान सदस्यो ने महुगुनी, अमरूद, सागवान, शरीफा, नीबू आदि पौधे लगाये. मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधीत करते हुये मंच के संस्थापक सदस्य हरेराम सिंह ने कहा कि विजय दिवस शहीदों के बलिदान और भारतीय वीरता का प्रतीक है. इस दिन हम पौधारोपण के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस विशेष दिन पर सबसे पहले उन्होंने पौधारोपण किया और इसके बाद रक्तदान भी किया. उनका कहना था रक्तदान और पौधारोपण दोनों समाज के लिए आवश्यक हैं. यह न केवल हमारे समाज को स्वच्छ और हरित बनाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य विजय दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था. मंच ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और पौधारोपण के महत्व को समझना चाहिए. मौके पर रौशन कुमार, राहुल ऋतुराज, राहुल कुमार सिंह, अजीत कुमार, संजय कुमार, सिंटू कुमार, चन्दन आर्य, शेषनाथ रॉय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है