23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

सिकंदरा-लछुआड़ मार्ग में मिशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हादसा

सिकंदरा. सिकंदरा-लछुआड़ मार्ग में मिशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को अनियंत्रित बाइक की ठोकर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र स्थित बाजार निवासी मनोज केशरी पिता अनंत केशरी साइकिल से सिकंदरा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मिशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सिकंदरा से लछुआड़ की ओर जा रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने उनकी साइकिल में ठोकर मार दी. बाइक की ठोकर से मनोज केशरी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मनोज केशरी को सिकंदरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बेलाटांड़ डैम में डूबने से बुजुर्ग की मौत

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ डैम में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. सोमवार की शाम हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डैम के पानी में उपलाते वृद्ध के शव को देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. मृतक की पहचान कोड़ाडीह के इब्राहिम अंसारी (60) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि इब्राहिम अंसारी सोमवार को शाम में स्नान करने के लिए डैम की ओर गये थे. इसी दौरान संभवत: वे गहरे पानी में चले गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी. उधर से गुजरते स्थानीय लोगों ने पानी में वृद्ध के शव को देख इसकी सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और वृद्ध के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें