Jamui News : ऑटो की ठोकर से साइकिल सवार छात्र घायल
बोधबन तालाब के समीप हुआ हादसा
जमुई.
मुख्यालय स्थित बोधबन तालाब के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से साइकिल सवार एक छात्र घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल छात्र सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव निवासी श्रीकांत साव का पुत्र मिठ्ठू कुमार है. बताया जाता है कि छात्र साइकिल पर सवार होकर नवम वर्ग में नामांकन कराने को लेकर मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार जा रहा था. इसी दौरान बोधबन तालाब के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी. इससे सड़क पर गिरकर छात्र घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.भूमि विवाद में मारपीट, चार घायल
जमुई.
सदर थाना क्षेत्र के सिंहोचक गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में पड़ोसियों ने मारपीट कर एक ही परिवार के चार लोगों को घायल कर दिया. परिजन द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में सिंहोचक गांव निवासी राम पुकार पासवान, लालू पासवान, सीता देवी व नगीना देवी शामिल हैं. घायल राम पुकार पासवान ने बताया कि मेरा पड़ोसी शंकर मिस्त्री के साथ वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी विवाद में शुक्रवार को जब हम अपने घर के समीप खड़े थे तभी शंकर मिस्त्री आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर शंकर मिस्त्री और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडा व लोहे के रॉड से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची घर की महिला और भाई को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है