हमारी सरकार बनने पर पांच सौ रुपये में मिलेगा गैस सिलिंडर: तेजस्वी यादव

बरहट प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय नुमर परिसर में किया संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:29 PM

बरहट. प्रखंड अंतर्गत के राजकीय बुनियादी विद्यालय नुमर परिसर में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी को उन्होंने आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अर्चना आपके घर की बेटी है, जिसे राजद ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जबकि एनडीए ने हमेशा जमुई को प्रयोगशाला बनाया. एनडीए की ओर से बाहरी उम्मीदवार दिये जाते हैं जो चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास में ध्यान नहीं देते हैं. स्थानीय कैंडिडेट होने का लाभ क्षेत्र के लोगों को होता है. आप जब चाहें अपने प्रतिनिधि से मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि 17 साल से प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार है, 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. लेकिन बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों के हालात में कोई सुधार नहीं हो सका है. हमलोगों ने महज 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख युवा-युवतियों को नौकरी दी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल में कितनी नौकरी दी. केंद्र सरकार ने रेलवे के साथ-साथ कई सरकारी संस्थानों को बेच दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा. जो गरीब परिवार के बहन हैं उन्हें रक्षाबंधन पर हर साल एक लाख दिया जायेगा. चुनावी सभा को राजद नेता श्याम रजक, वीआइपी नेता मुकेश सहनी, पूर्व विधायक अजय प्रताप, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विनीता प्रकाश, राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने भी संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version